न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारत से जीत पर मनाया जश्न, कहा- क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं थी

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड बेहतरीन खेल दिखाया. इस बीच रॉस टेलर ने कहा कि सपने भी नहीं था कि ऐसा होगा. 

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड बेहतरीन खेल दिखाया. इस बीच रॉस टेलर ने कहा कि सपने भी नहीं था कि ऐसा होगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ross tyler

Ross Taylor

भारत को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो नामुमकिन जैसा था. मुंबई में इस ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि उन्होंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत पर 3-0 से विजय प्राप्त करेगी. पूरी तरह से क्लीन स्वीप करेगी.

Advertisment

टॉम लैथम के नेतृत्व में टीम ने रविवार को मुंबई में ऐतिहासिक जीतन हासिल की. भारत को क्लीन स्वीप कर दिया. भारत ने 2012 के बाद अपनी पहली घेरलू टेस्ट सीरीज को गंवा दिया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत पर अपनी सीरीज जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:  Maharashtra Election: शिवसेना Vs शिवसेना की सिधी टक्कर, संजय निरुपम और सुनील प्रभु का दिलचस्प मुकाबला

तीनों मैचों में सभी विभागों में बेहतर रही

मेहमान टीम सीरीज के तीनों मैचों में सभी विभागों में बेहतर रही. उसने भारतीय बल्लेबाजों को सबसे अधिक परेशान किया. एजाज पटेल (15) और मिचेल सेंटनर (13) ने विकेट लिए. वहीं बल्ले से रचिन रवींद्र (256), विल यंग (244) और डेवोन कॉनवे (227) ने कीवी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाएं. टेलर ने कहा, 'देश के अधिकांश लोगों की तरह, मैं भी टीम से बहुत प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरी श्रृंखला में खेला, वह शानदार और अद्‌भुत था. लेकिन, शायद हमने भी क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं की होगी.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्त SC, सरकार और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दायर करने के दिए निर्देश

क्रिकेट ने लोकप्रियता काफी हद तक खो दी थी

पूर्व बल्लेबाज के अनुसार, भारत के खिलाफ श्रृंखला में जीत से घरेलू प्रशंसकों को बीते माह श्रीलंका   के खिलाफ हार के बाद शानदार बैक किया है. इससे टीम का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा, क्रिकेट (न्यूजीलैंड में) दर्शकों के लिए संघर्ष कर रहा है. इस देश रग्बी गेम को पसंद करता है. ऐसे में  श्रीलंका में हारने के बाद क्रिकेट ने लोकप्रियता काफी हद तक खो दी थी. भारत के खिलाफ जीत ने हमारे फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है. यह आपको बताता है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट दर्शक भारतीय क्रिकेट टीम को काफी बेहतर मानते हैं. 

New Zealand Cricket NEW ZEALAND New Zealand Cricket Team Newsnationlatestnews newsnation
Advertisment