Advertisment

मैं कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट करने के लिए खेलता हूं: ट्रेंट बोल्ट

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
मैं कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट करने के लिए खेलता हूं: ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट( Photo Credit : https://twitter.com/ddsportschannel)

Advertisment

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जब शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उतरेंगे तो उनकी नजरें विपक्षी टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने की होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान व्यापार कर सकते हैं तो क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते: शोएब अख्तर

उन्होंने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं. हर कोई जानता है कि वह कितने महान हैं. मैं निजी तौर पर इसीलिए खेलता हूं कि मैं इस तरह के बल्लेबाजों को आउट कर सकूं और अपने आप को परख सकूं." बोल्ट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हाथ में चोट लग गई थी और इसी कारण वह भारत के खिलाफ वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर रहे थे. बोल्ट जब चोट से वापसी कर रहे थे तब उनके घर में बेटे का जन्म हुआ.

ये भी पढ़ें- मोदी और ट्रंप से भी बड़े सेलेब्रिटी बने विराट कोहली, इंस्टाग्राम पर हुए 5 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स

बोल्ट ने कहा, "खेल से कुछ दिन दूर रहने के दौरान कुछ सप्ताह पहले मेरे दूसरे बेटे का जन्म हुआ. यह अच्छे समय पर हुआ. लेकिन मैं यहां आने के लिए उत्सुक था." बोल्ट ने कहा कि उन्हें बेसिन रिजर्व की पिच से अच्छी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, "मैं यहां खेलना पसंद करता हूं. यह बेहतरीन सप्ताह रहने वाला है. मैं टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहा हूं."

Source : IANS

Sports News New Zealand Vs India New Zealand Cricket Team Trent Boult Cricket News New Zealand vs India Test New Zealand India Test Series Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment