एक वक्त में तो न्यूजीलैंड ने आखिरी 36 गेंद में 25 रन अपनी टीम के लि जोड़े, और आठ विकेट खो दिए. न्यूजीलैंड की सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. एक वक्त न्यूजीलैंड चार विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ा आया कि कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और तू चल मैं आया की तर्ज पर विकेट गिरते रहे. मजे की बात यह भी है कि न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 66 रन बना लिए थे. उस वक्त टीम अच्छा खेल रही थी. लेकिन 81 रन तक आते आते सात विकेट गिर गए. इस तरह से टीम लाइन से धराशायी होती चली गई. रितु मोनी ने अपने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर न्यूजीलैंड के चार विकेट झटक लिए.
आपको बता दें कि इस विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) पहले ही अपने तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर चुकी है. भारतीय टीम ने पहले आस्ट्रेलिया को हराया और उसके बाद बांग्लादेश को मात दी. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी करीबी मुकाबले में हरा दिया और इस तरह से अपने ग्रुप की अंक तालिका में टीम इंडिया सबसे ऊपर है. अब भारत का आखिरी लीग मैच श्रीलंका के साथ होगा. जो महज औपचारिकता है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस मैच में कुछ प्रयोग किए जाएं, ताकि सेमीफाइनल में अच्छी टीम उतारी जा सके. भारत ने अपने तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं. जहां भारत की बल्लेबाजी अच्छी रही, वहीं गेंदबाजी में भी खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया है.