ICC के नए नियम पर आग बबूला हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, विश्व कप फाइनल में मिली थी हार

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच 50 ओवरों में टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा था. जिसके बाद फैसला इस बात पर निकला था कि किस टीम ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ICC के नए नियम पर आग बबूला हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, विश्व कप फाइनल में मिली थी हार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/BLACKCAPS)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने उस नियम को हटा दिया, जिसके बूते इसी साल खेले गए विश्व कप फाइनस के विजेता का फैसला हुआ. इस नियम के तहत उप-विजेता बनी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने इस पर आईसीसी की टांग खिंचाई की. नीशम ने ट्वीट किया, "एजेंडा में अगला कदम: टाइटेनिक पर आइस स्पोटर्स के लिए अच्छी दूरबीन." इस ट्वीट के साथ नीशम ने उस स्टोरी का लिंक भी लगाया है जिसमें इस आईसीसी द्वारा इस नियम को हटाने की खबर है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PKL 7: सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स से होगा दबंग दिल्ली का मुकाबला

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच 50 ओवरों में टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा था. जिसके बाद फैसला इस बात पर निकला था कि किस टीम ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं. यहां इंग्लैंड टीम बाजी मार ले गई थी और पहली बार विश्व विजेता बनी थी. आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने सोमवार को फैसला किया कि वह सुपर ओवर के नियम को जारी रखेगी और ज्यादा बाउंड्री मारने वाले नियम को हटा देगी.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नई टीम के साथ शेयर की फोटो, दिग्गजों ने दी बधाई

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट समिति और सीईसी (आईसीसी चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी) ने इस बात पर सहमति जाहिर की है कि सुपर ओवर उत्साहजनक और खेल का फैसला करने के लिए सही है, इसलिए यह वनडे और टी-20 विश्व कप में बना रहेगा. ग्रुप दौर में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो मैच टाई ही रहेगा. सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर के नियमों में एक बदलाव किया गया है कि जब तक एक टीम जीत नहीं जाती तब तक सुपर ओवर जारी रहेगा."

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा बाउंड्री लागने के कारण विश्व विजेता बना दिया गया था. जिसके बाद इस नियम की दुनियाभर में काफी आलोचना हुई थी.

Source : आईएएनएस

Cricket ICC Cricket World Cup New Zealand Cricket Team Cricket News ICC Rules England vs New Zealand NEW ZEALAND Sports News Cricket World Cup Final Rules james neesham ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment