/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/14/john-reid-20.jpg)
जॉन रीड( Photo Credit : IANS)
न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि टीम को क्रिकेट के इतिहास में पहला टेस्ट जीतने वाले महान क्रिकेट ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है. न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जॉन रीड (Joh Reid) का निधन हो गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को उनके निधन की जानकारी दी. रीड को 50 और 60 के दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में गिना जाता था.
ये भी पढ़ें: RR vs DC, Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी
जॉन रीड ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान न्यूजीलैंड के लिए 58 टेस्ट मैचों में 3,428 रन बनाए थे जिसमें छह शतक शामिल है. जॉन रीड का सर्वाधिक स्कोर 142 रन का था जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1961 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बनाया था.
John R Reid - New Zealand cricketing great and the country’s oldest surviving Test player, has died in Auckland, aged 92. Reid captained his country in 34 Tests including, most notably, New Zealand’s first three Test victories. https://t.co/aiO8ddqwQR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि जॉन रीड ने 246 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 41.35 की औसत से 16,128 रन बनाये जिसमें 39 शतक शामिल हैं. रीड ने 22.60 की औसत से 466 विकेट भी लिये. जॉन रीड ने 34 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पहली तीन जीत दर्ज की थी. रीड ने 1949 में 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 1965 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बाद में वो न्यूजीलैंड के चयनकर्ता, मैनेजर और आईसीसी मैच रेफरी बने थे.
Source : IANS