भारतीय बल्लेबाजी से थोड़ा हैरान हुआ पर वे दमदार वापसी करेंगे: गैरी स्टीड

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने भारतीय टीम को आगाह किया कि न्यूजीलैंड का दौरा करना कुछ अन्य देशों में खेलने की तरह मुश्किल हो सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
भारतीय बल्लेबाजी से थोड़ा हैरान हुआ पर वे दमदार वापसी करेंगे: गैरी स्टीड

गैरी स्टीड( Photo Credit : https://twitter.com)

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा कि पहले टेस्ट मैच में भारत के आसानी से आत्मसमर्पण कर देने से उन्हें थोड़ा हैरानी हुई लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे क्राइस्टचर्च में दमदार वापसी करेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में 165 और 191 रन पर आउट हो गया जिसके कारण उसे दस विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. स्टीड ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘यह थोड़ा हैरान करने वाला था लेकिन ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि हमने उसके खिलाड़ियों पर लंबे समय तक दबाव बनाये रखा. ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी हमारी परिस्थितियों में बेजोड़ हैं. ट्रेंट आठ सप्ताह तक बाहर रहे और उनके आने से टीम को मजबूती मिली.’’

Advertisment

टीम इंडिया को मिली चेतावनी

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने भारतीय टीम को आगाह किया कि न्यूजीलैंड का दौरा करना कुछ अन्य देशों में खेलने की तरह मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि टीमें यह स्वीकार करें कि दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से की तरह न्यूजीलैंड में खेलना भी मुश्किल है. यह गर्व की बात है.’’ स्टीड ने कहा कि चौथे दिन सुबह अजिंक्य रहाणे को सस्ते में आउट करना महत्वपूर्ण साबित हुआ. इसके बाद उन्हें लग गया था कि न्यूजीलैंड जल्द ही उनकी पारी समाप्त कर देगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लिये. हमने रहाणे को आउट किया और इससे हमारा विश्वास बढ़ा.’’

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: महज 16 साल की शफाली वर्मा से हार गई बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम!

भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद

भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज सकारात्मक रवैया अपनाये और स्टीड ने कहा कि भारत जैसी विश्वस्तरीय टीम हावी होकर खेलना पसंद करती है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज अधिक दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे और यह हमारे गेंदबाजों के लिये चुनौती होगी क्योंकि भारत जैसी विश्वस्तरीय टीम दमदार वापसी करेगी.’’

काइल जैमीसन ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए थे 4 विकेट

नील वैगनर अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे. उनकी दूसरे मैच में वापसी हुई है. ऐसे में न्यूजीलैंड के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना है. स्टीड ने कहा, ‘‘चयन को लेकर इस तरह की दुविधा अच्छी होती है क्योंकि नील वैगनर की वापसी हुई है. काइल जैमीसन ने अपने पदार्पण का पूरा फायदा उठाया. इसमें कोई संदेह नहीं कि नील की (अंतिम एकादश में) वापसी होगी.’’

Source : Bhasha

Sports News New Zealand Vs India Christchurch Test Cricket News New Zealand India Test Series New Zealand Coach Gary Stead Team India
      
Advertisment