Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बुलवायो में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को कीवी टीम ने तीसरे दिन ही मैच को अपने नाम कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. आइए बताते हैं मैच में क्या-क्या हुआ...
जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बनाए 149 रन
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर, उनकी टीम पहली पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 149 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने बनाया, जो 39 रनों का रहा, यानि कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ही हासिल की 158 रनों की बढ़त
न्यूजीलैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए विल यंग और डेवॉन कॉन्वे के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई. इस तरह मेहमान टीम ने पहली पारी में 307 रन बोर्ड पर लगा दिए. न्यूजीलैंड की ओर से 2 बल्लेबाजों ने 80 प्लस स्कोर बनाया. जहां, कॉन्वे ने 88(170) रन की पारी खेली, तो वहीं डेरिल मिचेल ने 80(119) रन की पारी खेली. पूरी टीम ने मिलकर 96.1 ओवर बल्लेबाजी की और 307 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर ही न्यूजीलैंड ने 158 रनों की बढ़त हासिल की.
दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने बनाए 165 रन
जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में भी कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. हालांकि, इस दौरान सीन विलियम्स ने 49 रनों की पारी खेली. इस तरह मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 165 रन बनाए. अब चूंकि, न्यूजीलैंड के पास पहले ही 158 रनों की बढ़त थी, तो मेहमान टीम को 8 रनों का लक्ष्य मिला.
9 विकेट से न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत
जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के सामने पहली पारी में 8 रनों का लक्ष्य तय किया, जिसे कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 2 ओवल में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.