/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/newzealand-90.jpg)
जीत के बाद खुशी मनाते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, फोटो आईसीसी
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को हार के लिए विवश कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 65 रनों से मात दी. श्रीलंका ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (154) और बीजे वाटलिंग (नाबाद 105) की दमदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी छह विकेट पर 431 रनों पर घोषित कर 187 रनों की बढ़त ले ली. मेजबान टीम इस बढ़त को उतार भी नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो पारी से मैच गंवा बैठी.
What a servant to New Zealand cricket this man has been! pic.twitter.com/2wGD9ySq08
— ICC (@ICC) August 27, 2019
यह भी पढ़ें ः बूम बूम बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने
New Zealand leveled their Test series with Sri Lanka earlier today!
Final day report 👇 https://t.co/jkeOBBZhRf
— ICC (@ICC) August 26, 2019
आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी घोषित की थी और श्रीलंका के पास इस मैच को ड्रॉ कराने का बेहतरीन मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी ने उसे हार के लिए मजबूर कर दिया. निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (21), कुशल मेंडिस (20), सुरंगा लकमल (14) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. किवी टीम के लिए ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम सोमरविले ने दो-दो विकेट लिए. कोलिन डी ग्रांडहोम को एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें ः अंबाती रायुडु वापस लें संन्यास, फिर से खेलें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, जानें 37 हजार लोगों की राय
दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी. कोलिन डी ग्रांडहोम (83) अपने निजी स्कोर में मात्र दो रनों का इजाफा कर आउट हो गए. वाटलिंग के शतक के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पारी घोषित कर दी. वाटलिंग ने 226 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे. इसके बाद कीवी गेंदबाज मेजबान टीम के विकेट लगातार अंतराल पर लेते रहे. पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका ने 33 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. दूसरे सत्र में हालांकि कीवी गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले पाए, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में मेहमान टीम ने श्रीलंका के बाकी के तीनों विकेट खो जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
Source : आईएएनएस