क्राइस्टचर्च टेस्ट : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

मैच के चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 129 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 171 पर सिमट गई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
क्राइस्टचर्च टेस्ट : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

Getty Image

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मैच में न्यूजीलैंड ने रविवार को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य था जिसे मेजबान टीम ने टॉम लैथम (9 रन) और केन विलियमसन (61 रन) का विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

चौथे दिन ही हुआ पाकिस्तान का खेल खत्म

मैच के चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 129 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 171 पर सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन सोहैल खान ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी और नील बैगनर ने तीन-तीन विकेट झटके।

पहली पारी में पाकिस्तान 133 पर सिमटा

इससे पहले अपना डेब्यू मैच खेल रहे कोलिन डे ग्रैंडहोमे ने छह विकेट लेकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। पाकिस्तान पहली पारी में केवल 133 रनों पर सिमट गया था। जवाब में न्यूजीलैंड भी बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सका और पूरी टीम 200 रनों पर आउट हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

Cricket Pakistan vs New Zealand test-match
      
Advertisment