पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर किए गए मार्टिन गप्टिल

हाल में भारत दौरे पर कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। तीनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामन करना पड़ा था।

हाल में भारत दौरे पर कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। तीनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामन करना पड़ा था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर किए गए मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल की छुट्टी

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 17 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची, स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी और जीतन पटेल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। साथ ही तेज गेंदबाज डॉउग ब्रेसवेल भी टीम में शामिल नहीं हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि हाल में भारत दौरे पर कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। तीन टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को 197, 178 और 321 रनों से बड़ी हार का सामन करना पड़ा था। गप्टिल का प्रर्दशन भी बेहद खराब रहा था। भारत दौरे पर उनके बल्ले से छह पारियों में केवल 159 रन निकले थे।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जीत रावल और कोलिन डे ग्रांडहोमे को जगह दी गई है। ये दोनों पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं। टाड एसल की भी टीम में वापसी हुई है। एसल ने आखिरी टेस्ट नवंबर-2012 में खेला था।

बता दें कि न्यूजीलैंड दौर पर पाकिस्तान को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 नवंबर से क्राइस्टचर्च में जबकि दूसरा हैमिल्टन में 25 नवंबर से खेला जाना है।

Source : News Nation Bureau

NEW ZEALAND test-series martin guptill Pakistan vs New Zealand
      
Advertisment