Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हुए कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स

हेनरी निकोल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 22 नवंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में शामिल किए गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Henry Nicholls icc

हेनरी निकोल्स( Photo Credit : ICC/ Twitter)

Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पिंडली की चोट से उबर चुके हैं. उन्होंने शनिवार को प्लंकट शील्ड में कैंटरबरी के लिए मैदान संभाला. कैंटरबरी ने दिन का अंत 96 रनों के साथ किया. टॉम लाथम 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. निकोल्स को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी थी.

ये भी पढ़ें- सिडनी में क्वारंटीन टीम इंडिया के खिलाड़ी, होटल के नजदीक क्रैश हुआ प्लेन

28 साल के निकोल्स पिंडली में चोट के कारण प्लंकट शील्ड के पहले तीन राउंड नहीं खेल पाए थे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 22 नवंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में शामिल किए गए हैं. निकोल्स ने अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं और पांच शतक जमाए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि 15 नवंबर क्यों है सचिन तेंदुलकर के लिए खास

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 27, 29 और 30 नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलेंगी. इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी. पहला टेस्ट हेमिल्टन में तीन दिसंबर से शुरू होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Source : IANS

New Zealand Cricket New Zealand Cricket Team test-series NEW ZEALAND Henry Nicholls
Advertisment
Advertisment
Advertisment