logo-image

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड : चौथा टेस्ट पांच जनवरी से एससीजी में खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड : चौथा टेस्ट पांच जनवरी से एससीजी में खेला जाएगा

Updated on: 28 Dec 2021, 04:20 PM

सिडनी:

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी की न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने यह फैसला लिया है कि मैच के दौरान कोविड नियमों को और कड़ा किया जाएगा।

मंगलवार को एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हेजर्ड ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि एससीजी टेस्ट पांच जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है।

एनएसडब्ल्यू के आइसोलेशन नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों में अगर कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा, जिसके बाद फिर से उनका कोविड का टेस्ट किया जाएगा।

बता दें कि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से सिडनी और होबार्ट में होने वाले चौथे और पांचवें टेस्ट को मेलबर्न में कराने के लिए फैसला लेने को कहा था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.