नेपाल को आमतौर पर क्रिकेट के लिए नहीं जाना जाता है मगर अब उसे अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम का दर्जा मिल गया है। नेपाल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले ऑफ में पपुआ न्यू गिनी को छह विकेट से हराकर अपने खेल के इतिहास में पहली बार वनडे दर्जा हासिल किया।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले ऑफ के इस मैच में नेपाल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। संदीप लामिचाने और दीपेंद्र ऐरी ने चार-चार विकेट लेकर विरोधी टीम को 27.2 ओवर में 114 रन पर समेट दिया।
नेपाल के इस जीत के बाद आईसीसी ने ट्विटर पर कहा, 'नेपाल को बधाई, क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर के बाद वो एक ODI टीम होगी। 7वें स्थान के लिए अब उसका मुकाबाल नीदरलैंड्स से होना कन्फर्म है।'
इस हार के साथ ही अब पापुआ न्यू गिनी का वनडे दर्जा लगभग खत्म हो गया है। पपुआ न्यू गिनी का सामना नौंवे स्थान के लिए हांगकांग से होगा।
यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने पहली शादी की बात छिपाई, बेटियों को बताया बहन की बेटी: मोहम्मद शमी
Source : News Nation Bureau