/newsnation/media/media_files/2025/04/25/iVAMFJLN5iGBQ7RAiQt0.jpg)
Neeraj Chopra on social media Photograph: (social media)
Neeraj Chopra: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही देश में मौजूद सभी पाकिस्तानियों को तुरंत अपने देश वापस लौटने का भी आदेश दे दिया है. लेकिन, इस बीच भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आलोचकों के निशाने पर आ गए, जिसकी वजह है उनका पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को दिया गया न्यौता.
हाल ही में नीरज ने नदीम को 24 मई से भारत में खेले जाने वाले एनसी क्लासिन जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट के लिए आमंत्रण दिया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नीरज पर निशाना साधा और उनके खिलाफ गंदी-गंदी टिप्पणी करते दिखे. इन सबसे तंग आकर आखिर नीरज चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है और एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवाब दिया है.
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आने के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपना बयान जारी किया है.
नीरज चोपड़ा ने लिखा, "अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्सा लेने के लिए न्योता देने के मेरे फैसले पर काफी बातचीत हो रही है. मुझे ये देखकर बुरा लग रहा है कि इस बातचीत में लोग गाली-गलौज और नफरत की बातें कर रहे हैं. मेरे परिवार को भी नहीं बक्शा गया. मैंने अरशद को जो इनविटेशन दिया है, वो एक एथलीट की तरफ से दूसरे एथलीट को दिया गया इनविटेशन है. ना इससे ज्यादा कुछ और ना ही इससे कम कुछ. एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स को लाना और हमारे देश को वर्ल्ड लेवल इवेंट के आयोजन का घर बनाना था."
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025
अरशद के शामिल होने का अब नहीं उठता सवाल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस हादसे के बाद से ही भारत सरकार ने भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को उनके देश लौटने का आदेश दे दिया है. ऐसे में नीरज चोपड़ा ने भी क्लीयर कर दिया है कि नदीम को जो उन्होंने इनविटेशन दिया, वह इस हमले से 2 दिन पहले दिया था और अब इन परिस्थितियों में पाकिस्तानी एथलीट के हिस्सा लेने का सवाल ही नहीं उठता.
चोपड़ा ने आगे लिखा, "ये न्योता पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों से 2 दिन पहले भेजा गया था. पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता. मेरा देश और उसके हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे."
हमारे खिलाफ ना गढ़ें कहानियां
नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर दुनियाभर में देश का नाम रौशन किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों से वह काफी आहत हैं.
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने इतने सालों तक अपने देश को गर्व महसूस कराया है और अब मेरी ईमानदारी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिसे देखकर मुझे काफी दुख हो रहा है. मुझे तकलीफ होती है, जब लोग मेरे परिवार को लेकर पर निशाना साधते हैं, मुझे उन लोगों को समझाना पड़ता है. हम सादा-सिंपल लोग हैं, प्लीज हमें कुछ और न समझें. मीडिया के कुछ वर्ग ने मुझे लेकर कई झूठी कहानिया गढ़ी हैं. मैं इनके खिलाफ बोलता नहीं हू, तो ये मतलब नहीं कि ये सच है."
ये भी पढ़ें: PSL Banned: पाकिस्तान को लगा झटका, Pahalgam Attack के बाद भारत का PSL पर बड़ा एक्शन