बल्लेबाजों के लिए जल्द ही अनिवार्य हो सकता है 'नेक गार्ड', जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

स्मिथ शनिवार को चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गयी. यह गेंद 148.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेकी गयी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बल्लेबाजों के लिए जल्द ही अनिवार्य हो सकता है 'नेक गार्ड', जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में हेलमेट पर 'नेक गार्ड' पहनना अनिवार्य हो जायेगा. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में गर्दन पर एक बाउंसर लगने के बाद गिर गये थे. स्मिथ शनिवार को चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गयी. यह गेंद 92.4 मील प्रति घंटे (148.7 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से फेकी गयी थी. वह थोड़ी देर के लिए जमीन पर गिर गये और फिर बल्लेबाजी के लिये खुद को तैयार करने के लिए समय लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बाउंसर से स्टीव स्मिथ को घायल करने वाले जोफ्रा आर्चर को मिली कप्तान की शाबाशी, जानें क्या बोले जो रुट

स्मिथ इसके बाद तीन पारियों में तीसरे शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 92 रन की पारी खेली. उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध के बाद वापसी में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की 251 रन की जीत में 144 और 142 का स्कोर बनाया था. सिडनी में 2014 के घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच में बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गयी थी. इसके बाद सुरक्षा के लिये शुरू हुए 'नेक गार्ड' (गर्दन की सुरक्षा के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण) लगाना शुरू किया गया. हालांकि स्मिथ बिना 'नेक गार्ड' के हेलमेट पहने हुए थे.

ये भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया जोश और जुनून के साथ नहीं खेल रही टेस्ट क्रिकेट, सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात

लैंगर ने कहा, ''आप कभी भी अपने खिलाड़ियों को इस तरह हिट होते हुए नहीं देखना चाहते हो, इसमें कोई शक नहीं है. इस तरह का झटका, हालांकि याद रहेगा.'' यह पूछने पर कि खिलाड़ियों के लिये क्या 'नेक गार्ड' को अनिवार्य बना देना चाहिए तो उन्होंने कहा, ''मैंने आज तक महसूस नहीं किया था कि इन्हें अनिवार्य बना देना चाहिए. इस समय खिलाड़ियों के पास विकल्प है और मुझे हैरानी नहीं होगी कि भविष्य में इन्हें अनिवार्य बना दिया जायेगा.''

Source : भाषा

steve-smith Jofra Archer Bouncer Jofra Archer Test Debut Neck Guard ashes 2019 Cricket News Jofra Archer Ashes series ashes Sports News Steve Smith Injury justin langer Neck Guard in Cricket Helmet Neck Guard in Helmet
      
Advertisment