Advertisment

करीब 60 प्रतिशत प्रशंसकों का अब भी मानना है कि इस साल हो सकता है आईपीएल: सर्वे

देश में क्रिकेट की लोकप्रिय प्रतियोगिता आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया और फिर आयोजकों ने स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने का फैसला किया

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ipl

IPL 2020( Photo Credit : IPL)

Advertisment

खेल प्रतियोगिताओं की वापसी का इंतजार कर रहे करीब 60 प्रतिशत प्रशंसकों का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल हो सकता है जबकि 13 फीसदी का कहना है कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाये. एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ. कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया भर में सभी खेल प्रतियोगितायें या तो स्थगित हो गयी हैं या फिर रद्द हो गयीं जिसमें ओलंपिक को भी एक साल के लिये टाल दिया गया.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने हिटमैन को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 बल्लेबाज, रोहित ने दिया ये जवाब

देश में क्रिकेट की लोकप्रिय प्रतियोगिता आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया और फिर आयोजकों ने स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने का फैसला किया. ‘माईटी11’ द्वारा कराये गये एक सर्वे में 10,000 लोगों से पूछा गया तो इसमें पाया गया कि लोगों को जल्द ही खेल प्रतियोगिताओं के शुरू होने की उम्मीद है लेकिन स्टेडियम लंबे समय तक खाली रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: लड़के ने डाली ऐसी खतरनाक यॉर्कर, नारियल के उड़ गए चीथड़े.. हाथों-हाथ मिला ये बड़ा ऑफर

कंपनी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस सर्वे में भाग लेने वाले 83 प्रतिशत लोग मानते हैं कि 2020 के अंत तक खेल फिर से शुरू हो सकते हैं जबकि 40 प्रतिशत के करीब लोग 2021 से पहले खेल प्रतियोगिताओं को देखने जाने के लिये सहज महसूस नहीं करेंगे. इस महामारी ने लोगों को काफी प्रभावित किया है और वे सुरक्षा को दाव पर लगाने को तैयार नहीं हैं. ’’ आईपीएल के संबंध में इसमें कहा गया, ‘‘60 प्रतिशत लोग मानते हैं कि आईपीएल का आयोजन शायद किसी अन्य उपलब्ध विंडो के दौरान किया जा सकता है. यह दिखाता है कि प्रशंसक इस टूर्नामेंट के आयोजन का बेसर्बी से इतंजार कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, टीम इंडिया ने टेस्ट में गंवाया No.1 का ताज

इसके अनुसार, ‘‘सर्वे में भाग लेने वाले करीब 40 प्रतिशत लोग मानते हैं कि इसका आयोजन इस साल नहीं किया जायेगा. वहीं 13 फीसदी लोग मानते हैं कि जून-जुलाई के विंडो में खाली स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाना चाहिए. ’’ सर्वे के अनुसार, ‘‘ 63 प्रतिशत लोग जल्द ही खेलों के शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं जबकि अगर ये तीन-चार महीने में बहाल होते हैं तो 20 प्रतिशत लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. ’’

Source : Bhasha

Sports News ipl-2020 Cricket News ipl ipl-13 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment