IND VS WI : भारत ने वेस्‍टइंडीज को चार विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्‍जा

भारत ने वेस्‍टइंडीज को चार विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्‍जा

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND VS WI : भारत ने वेस्‍टइंडीज को चार विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्‍जा

भारत बनाम वेस्‍टइंडीज लाइव( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI/status/1208775991956406272)

India vs West Indies 3rd ODI : भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती. मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने छह विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया, वहीं जब भारत ने मैच जीता, उस वक्‍त आठ गेंदों का खेल भी शेष बचा हुआ था. वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन का यह पांचवां अर्धशतक है. उनके अलावा कप्तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 74 , शे होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमायेर ने 37 रनों की पारी खेली. विंडीज के बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 77 और 10 ओवरों में 118 रन जुटाए. भारत की ओर से अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच से पहले सीरीज बराबरी पर थी, लेकिन अब तीसरा मैच जीतकर भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः कटक वन डे में एक विकेट के लिए तरस गए कुलदीप यादव, शतक से चूके

भारत की ओर आज फिर टॉप तीन बल्‍लेबाजों ने रन बनाए, जिसका नतीजा रहा कि भारत मैच जीतने में कामयाब हो गया. सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने 63, केएल राहुल ने 77 और कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेली. हालांकि विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए. लेकिन उनके आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा खोला और भारत को जीत तक ले जाने में सफल रहे. बड़ी बात यह भी है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से अब तक कोई भी वन डे सीरीज नहीं हारी है. लगातार 12 साल से भारत ही वन डे सीरीज पर कब्‍जा करता रहा है, इस दौरान कई सीरीज वेस्‍टइंडीज में खेली गई, वहीं कई सीरीज भारत में खेली गई. आज के मैच में एक वक्‍त ऐसा लग रहा था कि भारत सीरीज गवां सकता है, लेकिन भारत के निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जो सिलसिला साल 2007 से चलता आ रहा था, उसे आगे बढ़ दिया है.

Source : News Nation Bureau

india vs west indies highlights india vs west indies Live india vs west indies odi India Vs West Indies Series India Vs West Indies 2019
      
Advertisment