देश में निशानेबाजी की संचालन संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में देश का पहला तीन दिवसीय जज कोर्स आयोजित किया।
एनआरएआई के शिक्षा विभाग की एक पहल यह कोर्स इंडोनेशिया के बाली के कोर्स इंस्ट्रक्टर हेनरी ओका के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त इंस्ट्रक्टर हाल में भोपाल में आयोजित विश्व कप राइफल/पिस्टल के ज्यूरी सदस्यों में से एक थे।
राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 21 एथलीट इस कोर्स में हिस्सा लेंगे और योग्य उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। जिन राज्यों ने अपने प्रतिनिधि इस सी लेवल जज कोर्स के लिए भेजे हैं उनमें असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS