logo-image

²ष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता: किशन गांगुली ने फिर जीता खिताब

²ष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता: किशन गांगुली ने फिर जीता खिताब

Updated on: 18 Mar 2023, 05:10 PM

मुम्बई:

पूर्व चैंपियन किशन गांगुली ने ²ष्टिबाधितों के लिए 16वीं एआईसीएफबी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को खिताब जीत लिया। उन्होंने करियर में सातवीं बार यह खिताब जीता है।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन कर्नाटक के किशन गांगुली ने नौ राउंड में 7.5 अंक हासिल किये। वह महाराष्ट्र के आर्यन जोशी और ओडिशा के सौंदर्य कुमार प्रधान से आधा अंक आगे रहे।

अश्विन मकवाना (गुजरात) और दर्पण इनानी (गुजरात) 6.5 अंकों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे जबकि सोमेन्दर बीएल (दिल्ली) छह अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।

विजेताओं को अखिल भारतीय चैस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (एआईसीएफबी) द्वारा एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार और ट्रॉफियां दी गयीं।

चार शीर्ष खिलाड़ी- किशन गांगुली, आर्यन जोशी, सौंदर्य कुमार प्रधान और अश्विन मकवाना-अक्टूबर में यूनान में होने वाली आगामी विश्व व्यक्तिगत शतरंज प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम बनाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.