प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में शामिल होने वाले भारतीय दल के साथ 17 अगस्त को चर्चा कर सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पैरा एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे चर्चा करेंगे। पैरालम्पिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होना है और भारत नौ खेलों में हिस्सा लेगा और उसने 54 एथलीट भेजे हैं।
टोक्यो पैरालिम्पक में बैडमिंटन और टायकोंडो इवेंट पहली बार होंगे। इसमें करीब 4400 से ज्यादा एथलीटों के भाग लेने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय दल से भी चर्चा की थी। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य सहित कुल सात पदक जीते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS