logo-image

टी20 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने टॉस जीता, स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने टॉस जीता, स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

Updated on: 27 Oct 2021, 10:05 PM

अबु धाबी:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 21वें मैच में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में नामीबिया ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड सुपर 12 का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से हार चुकी है। वहीं नामीबिया का यह पहला मैच है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

नामीबिया इलेवन : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की, जान निकोल, रूबेन ट्रम्पेलमैन और बर्नार्ड शोल्ट्ज।

स्कॉटलैंड इलेवन : जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील, अलास्डेयर इवांस, क्रेग वालेस, डायलन बज और हमजा ताहिर।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.