Namaste Trump : मोटेरा स्‍टेडियम की सबसे बड़ी 10 बातें, जिसका उद्घाटन करेंगे मोदी और ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद (Trump Ahmedabad) पहुंच रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद (Trump Ahmedabad) पहुंच रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम जाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Namaste Trump : मोटेरा स्‍टेडियम की सबसे बड़ी 10 बातें, जिसका उद्घाटन करेंगे मोदी और ट्रंप

अहमदाबाद का मोटेरा स्‍टेडियम Motera Cricket Stadium( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद (Trump Ahmedabad) पहुंच रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम जाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक रोड शो (Modi Trump Roadshow) करेंगे और एक क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium) में लगभग एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND vs NZ: भारत को हरा न्यूजीलैंड ने पूरा किया जीत का शतक, जानें यह क्‍यों है खास

ट्रंप उसके बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे. ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11:40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है. वह मोदी के साथ हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम और वहां से नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक एक रोडशो में शामिल होंगे. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है. लेकिन आज आपको जानना चाहिए कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जिस मोटेरा स्‍टेडियम का उद्घाटन करने आ रहे हैं, उसकी खास बात क्‍या है. आज हम आपको ऐसी 10 बड़ी बातें बताएंगे, जिससे आप इस स्‍टेडियम के महत्‍व को समझ जाएंगे, वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप का पूरा कार्यक्रम भी देखिए.

यह भी पढ़ें ः NZvsIND : पहले ही टेस्‍ट में 10 विकेट से क्‍यों हारी टीम इंडिया, यहां जानिए 5 बड़े कारण सबसे पहले

मोटेरा स्टेडियम की खासियत

  1. मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
  2. 63 एकड़ में बना है मोटेरा स्टेडियम
  3. स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ की लागत
  4. एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
  5. स्टेडियम में 3 प्रैक्टिस ग्राउंड्स, एक क्लब हाउस
  6. मोटेरा में स्विमिंग पूल, इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी
  7. स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग इंतजाम
  8. मोटेरा स्टेडियम में लगाई गई है LED लाइट
  9. स्टेडियम में 75 कॉर्पोरेट बॉक्स बने
  10. स्टेडियम के पास मेट्रो की सुविधा

ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

24 फरवरी, सोमवार
सुबह 11: 40
राष्ट्रपति ट्रंप अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां सिर्फ आधिकारिक तस्वीरें ही खीची जाएंगे।

दोपहर 12:15
ट्रंप अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे

दोपहर 1:05
मोटेरा स्टेडियम में भव्य 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट में शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद होंगे।

दोपहर 3.30
आगरा रवाना होंगे

शाम 4.45
आगरा के एयरफोर्स स्टेशन उतरेंगे

शाम 5.15 बजे
ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे

शाम 6.45 बजे
दिल्ली के लिए रवाना होंगे

शाम 7.30
दिल्ली के पालम स्थित एयर फोर्स स्टेशन उतरेंगे
यहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को फोटो खींचने की इजाजत होगी

मंगलवार, 25 फरवरी
सुबह 10 बजे
राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा

सुबह 10.30 बजे
राजघाटः महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे

सुबह 11 बजे
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक करेंगे

दोपहर 12.40 बजे
हैदराबाद हाउस में प्रेस को संबोधित करेंगे

शाम 7.30 बजे
राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक करेंगे

रात 10 बजे
अमेरिका रवाना

      
Advertisment