logo-image

एन रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्‍यक्ष बनीं, पति पर है बैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चैयरमैन एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) की बेटी रूपा गुरुनाथ (Rupa Gurunath) को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (Tamilnadu Cricket Association) (TNCA) का नया अध्‍यक्ष चुना गया है.

Updated on: 26 Sep 2019, 12:59 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चैयरमैन एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) की बेटी रूपा गुरुनाथ (Rupa Gurunath) को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (Tamilnadu Cricket Association) (TNCA) का नया अध्‍यक्ष चुना गया है. रूपा गुरुनाथ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं. उन्‍हें चेन्नई में हुई टीएनसीए की 87वीं वार्षिक आम बैठक में मुखिया चुना गया. रूपा के पति गुरुनाथ मयप्पन (Gurunath Meiyappan) 2013 (2015 spot fixing) में इंडियन प्रीमियर लीग में हुई स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी हैं. उन पर जिंदगी भर के लिए बैन लगा है. 

यह भी पढ़ें ः बड़ा सवाल : अब कौन बनेगा चयनकर्ता! MSK Prasad का समय हो रहा है समाप्‍त

बुधवार शाम को नामांकन दाखिल किए गए थे, तब रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की अकेली उम्मीदवार थीं. बुधवार शाम पांच बजे नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई थी. इसके अगले ही दिन उन्‍हें गुरुवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें ये तय किया था कि राज्य संघ के चुनाव गुरुवार को होंगे.

यह भी पढ़ें ः OMG : बड़ा खुलासा, इस वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं महेंद्र सिंह धोनी

हालांकि इस बीच तमिलनाडु क्रिकेट संघ इन दिनों मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी की वजह से चर्चा में है, जिसकी इन दिनों जांच की जा रही है. टीएनसीए को 28 सितंबर की उच्चतम न्यायालय की समय सीमा के भीतर चुनाव कराने थे, जिसके कारण काफी जल्दी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई. इस समय सीमा को अब बढ़ाकर चार अक्टूबर कर दिया गया है.