जानिए क्यों कहा क्रिकेटर कैफ ने कि वो नहीं हैं शार्प शूटर

क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ को कुछ लोगों ने कुख्‍यात शार्प शूटर मोहम्‍मद कैफ मान लिया है। नाम एक होने के कारण लोगों को गलतफहमी हो गई थी । इस बात का जब उन्हें पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर पूरा मामला साफ किया ।

क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ को कुछ लोगों ने कुख्‍यात शार्प शूटर मोहम्‍मद कैफ मान लिया है। नाम एक होने के कारण लोगों को गलतफहमी हो गई थी । इस बात का जब उन्हें पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर पूरा मामला साफ किया ।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जानिए क्यों कहा क्रिकेटर कैफ ने कि वो नहीं हैं  शार्प शूटर

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों परेशान है। उनकी परेशानी का पता उनके एक ट्वीट से चला जिसमें उन्होंने कहा कि वो क्रिकेटर कैफ हैं शार्प शूटर कैफ नहीं।

Advertisment

दरअसल मामला ये है कि क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ को कुछ लोगों ने कुख्‍यात शार्प शूटर मोहम्‍मद कैफ मान लिया है। नाम एक होने के कारण लोगों को गलतफहमी हो गई थी । इस बात का जब उन्हें पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर पूरा मामला साफ किया ।

क्रिकेटर कैफ की तुलना जिस शार्प शूटर से की जा रही है वह बिहार के शहाबुद्दीन मामले से जुड़ा है। यह शूटर मोहम्मद कैफ पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी है।

शूटर मोहम्मद कैफ पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी है जिसकी तलाश बिहार पुलिस कर रही है।

 

INDIA Cricket mohammad kaif sharpshooter kaif
      
Advertisment