मुरलीधरन ने जताया श्रीलंका क्रिकेट की हालत पर दुख, बताया आखिर क्यों हुआ यह हाल

श्रीलंका (Sri lanka) घरेलू और विदेशी सरजमीं पर सभी टेस्ट खेलने वाले देशों से हार रहा है. विश्व क्रिकेट की संचालन संस्था आईसीसी देश की क्रिकेट संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मुरलीधरन ने जताया श्रीलंका क्रिकेट की हालत पर दुख, बताया आखिर क्यों हुआ यह हाल

मुरलीधरन ने जताया श्रीलंका क्रिकेट की हालत पर दुख, बताया क्या है कारण

श्रीलंका (Sri lanka)क्रिकेट अपने अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. अपने देश में क्रिकेट के गिरते स्तर को देखकर उसके महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) बेहद निराश हैं. उन्होंने इस लगातार गिरते स्तर के लिए प्रतिभाओं की संख्या में गिरावट के साथ-साथ क्रिकेटरों की मौजूदा पीढ़ी में खेल के प्रति जुनून की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. श्रीलंका (Sri lanka) घरेलू और विदेशी सरजमीं पर सभी टेस्ट खेलने वाले देशों से हार रहा है. विश्व क्रिकेट की संचालन संस्था आईसीसी देश की क्रिकेट संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.

Advertisment

वनडे और T20 दोनों वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद श्री लंकाई क्रिकेट मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan), महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे शानदार खिलाड़ियों के संन्यास के बाद बदलाव के दौर की प्रक्रिया में उबर नहीं सका है.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने शनिवार को यहां कहा, 'संन्यास लेने के बाद मैं श्री लंकाई क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं हूं. श्रीलंकाई क्रिकेट की गिरावट से मुझे दुख होता है. ऐसी टीम जो वर्ल्ड कप फाइनल में तीन बार पहुंच चुकी हो और जिसकी क्रिकेट संस्कृति गौरव करनी वाली है, तो यह चिंता का संकेत है.'

और पढ़ें: IND Vs NZ: आज हेमिल्टन में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया 

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि क्रिकेट का स्तर काफी गिर गया है और ऐसा मौजूदा खिलाड़ियों के अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान लगाने के बजाए भौतिक लाभ हासिल करने के कारण हुआ है.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा, 'जब मैं खेलता था तो पैसे कमाना इतना अहम नहीं होता था. 90 के दशक में तब इतना धन भी नहीं था. हमारा जुनून विकेट लेना और रन जुटाना था. इस जुनून में अब बदलाव हो गया है. अगर खिलाड़ी धन के पीछे भागते हैं तो क्रिकेट का स्तर नीचे गिरेगा ही.'

और पढ़ें: मार्टिन गप्टिल हुए फिट, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरिज 

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा, 'खिलाड़ी के तौर पर, आपको धन राशि के बजाए अपने खेल के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करोगे तो आपको पैसा और सम्मान दोनों मिलेगा.'

Source : News Nation Bureau

Muralitharan Sri Lanka Cricket Muralitharan on IPL Cricket News Muttiah Muralitharan
      
Advertisment