टेस्ट टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

टेस्ट टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इंग्लिश काउंटी में खेंलेंगे। वह इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के् अंतिम चरण में तीन मैच एसेक्स के लिए खेलेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेस्ट टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

मुरली विजय (फाइल फोटो)

टेस्ट टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब इंग्लिश काउंटी में खेंलेंगे। वह इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के् अंतिम चरण में तीन मैच एसेक्स के लिए खेलेंगे। विजया इंग्लैंड के दौरे पर बूरी ऱतरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पहले टेस्ट में 20 और 6 रन बनाए जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया।

Advertisment

बीसीसीआई ने इस बल्लेबाज के लिए काउंटी मैच आयोजित कराए ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चयन के रेस में बने रहे। विजय 10 सितंबर से ट्रेंट ब्रीज में खेले जाने वाले चार दिवसीय मैच में खेंलेंग। बांकी के 2 मैच 18 और 24 सितंबर को खेलेंगे।

विजय ने क्लब की बेवसाइट से कहा,' मैं एक महींने तक टीम इंडिया के साथ यहां था।मैं एसेक्स के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं।' बता दें कि इंगेलैंड में खराब प्रदर्शन के बाद मुरली विजय को लेकर सवाल उठने लगे थे। उनकी भारतीय टीम में वापसी को लेकर भी आशंका जताई जा रही है।

Source : News Nation Bureau

Essex County Cricket Club Murali Vijay INDIA
      
Advertisment