Advertisment

मुरली विजय ने जताया भरोसा कहा, 'टीम में जल्द करूंगा वापसी'

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से भारतीय टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आश्वस्त है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मुरली विजय ने जताया भरोसा कहा, 'टीम में जल्द करूंगा वापसी'

मुरली विजय (फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से भारतीय टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आश्वस्त है। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की चार पारियों में केवल 26 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर कर दिया गया था।

विजय ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है, कि मैं भारत के लिए वापसी करूंगा और खेलूंगा। मैं इसके लिए काफी सकारात्मक हूं, मुझे रन बनाने के लिए सिर्फ कुछ चीजों को सुलझाना है और इसके लिए मैं मेहनत कर रहा हूं।'

34 वर्षीय विजय ने कहा, 'मुझे नहीं लगता यह मेरी उम्र के कारण हुआ है। वैसे भी यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। उम्र केवल एक संख्या है। जब तक मेरे पैर क्रीज में चलेंगे और मेरी तकनीक काम करेगी, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा।'

Source : IANS

Murali Vijay INDIA मुरली विजय
Advertisment
Advertisment
Advertisment