मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां खेले जा रहे शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
मुंबई इंडियंस 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है जबकि पंजाब किंग्स दस मैचों में इतने ही जीत और हार के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर हैं। दोनो टीमों के पास 8-8 अंक हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS