जोस बटलर (67) की शानदार पारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 44वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 159 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। मुंबई की ओर से ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, डेनियल सैम्स और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर महज 40 रन बनाए। इस दौरान, देवदत्त पडिक्कल (15) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, कप्तान संजू सैमसन (16) को कार्तिकेय ने कैच आउट कराया। वहीं, सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और डेरिल मिशेल ने पारी को आगे बढ़ाया, जिससे 11 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 78 रन पहुंच गया।
लेकिन मिशेल (17) डेनियल सैम्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद, बटलर ने छक्कों की बारिश करते हुए 48 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 16वें ओवर में शौकीन ने चार छक्के खाने के बाद बटलर (52 गेंदों में 67 रन) को अपना शिकार बना लिया। रियान पराग (3) बिना कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए, जिससे राजस्थान का स्कोर 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन हो गया। इस दौरान, अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए।
20वां ओवर फेंकने आए मेरेडिथ ने तीन रन देकर अश्विन (21) ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 159 रन बनाने होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS