गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 57वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच अच्छी है। साथ ही ओस का भी प्रभाव पड़ सकता है। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा। हमने इस टूर्नामेंट में जो भी मैच हारे हैं। उसमें हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।
मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। हालांकि हमें पता है कि अगर हमें जीतना है तो बढ़िया क्रिकेट खेलना होगा। अगर इंजरी मैनेजमेंट की नजर से देखा जाए तो हमारी टीम के लिए पिछले कुछ दिन आसान नहीं रहे हैं। हालांकि हमारे हाथ में जो भी है, उसके साथ ही आगे बढ़ना ज्यादा जरूरी है। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, विजय शंकर अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS