WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स के कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स के कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians vs UP Warriorz

Mumbai Indians vs UP Warriorz

WPL 2026: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 8वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स की कप्ताम मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.

Advertisment

टॉस जीतने के बाद क्या बोली मैग लैनिंग?

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला पर मेग लैनिंग ने कहा, चेजिंग काम करती दिख रही है. इससे गेंद के साथ काम करने का मौका मिलता है. वहीं टीम है, हमे लगता है कि इससे हमे सबसे अच्छा मौका मिलेगा. कभी-कभी जल्द-जल्द मैच होने से मदद मिलती है. इस ग्रुप में बहुत टैलेंट है. इसे एक साथ लाने की कोशिश करेंगे. मेरे और टीम के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला. हमने बहुत सी चीजें सही की, लेकिन उनपर एक साथ अच्छे से काम नहीं कर पाए. 

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि नैट की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. हेले को रेस्ट दिया गया है. कैरी बैट और गेंद दोनों से अच्छा कर रही हैं. मुझे लगता है कि उन्हें खेलते रहना चाहिए. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: जी कमलिनी (विकेटकीपर), एमिली केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में ऐसा है मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का हाल

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एमआई की टीम WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स का अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. यूपी वॉरियर्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है. एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी को हराया था.

यह भी पढ़ें:  भारत से विवाद के बीच BCB ने डायरेक्टर की कर दी छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बोर्ड के खिलाफ खोला था मोर्चा

WPL 2026
Advertisment