/newsnation/media/media_files/2026/01/10/mi-vs-dc-wpl-2026-live-2026-01-10-16-59-17.jpeg)
MI vs DC WPL 2026
MI vs DC WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली के कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन का ओपनर मैच खेला, जिसमें उन्हें आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही है.
जेमिमा रोड्रिग्स पहली बार कर रही हैं कप्तानी
भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बनाया है. वो पहली बार WPL में कप्तानी कर रही हैं. उन्होंने टॉस के दौरान कहा कि डीवाई पाटिल स्टेडियम उनके लिए हमेशा से खास रहा है. पहला टेस्ट, पहला वर्ल्ड कप फाइनल और अब पहली बार कप्तानी यही कर रही हूं. मुझे कप्तानी करना पसंद है. मैं 16 साल की उम्र में अपनी स्टेट टीम की कप्तानी कर रही हूं. मेरी टीम ने मुझपर प्रेशर कम कर दिया है. इस टीम में नई उर्जा है. गोवा में तैयारी काफी अच्छी रही. लॉरा, हेनरी, कैप और ली विदेशी खिलाड़ी हैं. नंदिनी शर्मा डेब्यू करेंगीय अब देखने वाली बात होगी कि उनकी कप्तानी में DC का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदिनी शर्मा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, एस सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ.
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals elect to bowl against @mipaltan
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026
Updates ▶️ https://t.co/aVKBHVKp7c#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvDCpic.twitter.com/6FfRT5aWLY
पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मिली थी हार
WPL 2026 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 154 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मुंबई की टीम दिल्ली को हराकर वापसी करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड ODI सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us