WPL 2026: नेट साइवर-ब्रंट की शानदार फिफ्टी, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को दिया 162 रनों का लक्ष्य

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. एमआई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेलीं.

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. एमआई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेलीं.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs U W WPL 2026

MI vs U W WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

WPL 2026: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 8वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया है. टीम के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेलीं. 

Advertisment

हरमनप्रीत कौर के बल्ले से आज नहीं निकला रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए जी कमलिनी और अमनजोत कौर ओपनिंग करने आईं. दोनोंं ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर अमनजोत कौर 33 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जी कमलिनी भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गईं.

यह भी पढ़ें:  भारत से विवाद के बीच BCB ने डायरेक्टर की कर दी छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बोर्ड के खिलाफ खोला था मोर्चा

नेट साइवर-ब्रंट ने जड़ा शानदार अर्धशतक

इसके बाद एक शानदार पारी खेलकर नेट साइवर-ब्रंट पवेलियन लौंटी. उन्होंने 43 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा निकोला कैरी 20 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद लौंटी और टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, सोफी एक्लेस्टोन और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: जी कमलिनी (विकेटकीपर), एमिली केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

यह भी पढ़ें:  Team India का अभेद किला है इंदौर का होल्कर स्टेडियम, यहां बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है भारत

Mumbai Indians vs UP Warriorz Nat Sciver-Brunt WPL 2026
Advertisment