भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

MI Vs RPS: क्वॉलिफायर मैच से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया टीम को जीत का मंत्र, देखिए वीडियो

दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इस बार भी खिताब पाने में किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती।

दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इस बार भी खिताब पाने में किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
MI Vs RPS: क्वॉलिफायर मैच से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया टीम को जीत का मंत्र, देखिए वीडियो

आईपीएल 10 का पहला क्वॉलिफायर मैच आज यानि मंगवार को मुंबई और पुणे के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत का मतलब है सीधे आईपीएल 10 के फाईनल में पहुंचना। दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इस बार भी खिताब पाने में किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती।

Advertisment

पहले क्वॉलिफायर मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने अपनी टीम को कुछ मंत्र दिए। इसे जीत के मंत्र के तौर पर देखआ जा सकता है।

रोहित शर्मा ने कहा, 'टूर्नमेंट के शुरु में ही हमने बेहतर शुरुआत करने का लक्ष्य तय किया था। हम उस दिशा में आगे बढ़े और सफलता मिली। हमने छोटे से छोटे पहलू का ख्याल रखा और इसलिए प्लेऑफ में पहुंचे।'

मुंबई के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसको लेकर रोहित ने कहा, 'बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी है कि मेरे सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहे। जो खिलाड़ी बेंच पर भी हैं उनका फॉर्म में रहना जरूरी है क्योंकि किसी की भी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।' उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की भी खुशी है कि पूरे टूर्नामेंट में हम आक्रामक तरीके से खेले और यह हमारे लिए फायदेमंद भी रहा।'

रोहिक आईपीएल 10 में ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं। उन्हों भी आज के मैच में एक कप्तानी पारी खेलनी होगी ताकी मुंबई फाइनल में पहुंच पाए।

Rohit Sharma mi RPS
      
Advertisment