मुंबई की 16 साल की जेमिमाह रोड्रिग्ज का धमाल, 50 ओवर के मैच में ठोकी डबल सेंचुरी

दाएं हाथ की बल्लेबाज रोड्रिग्स औरंगाबाद में हुए इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की ओर से खेल रही थीं। रोड्रिग्ज केवल 13 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में चुन ली गई थीं।

दाएं हाथ की बल्लेबाज रोड्रिग्स औरंगाबाद में हुए इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की ओर से खेल रही थीं। रोड्रिग्ज केवल 13 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में चुन ली गई थीं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मुंबई की 16 साल की जेमिमाह रोड्रिग्ज का धमाल, 50 ओवर के मैच में ठोकी डबल सेंचुरी

जेमिमाह रोड्रिग्ज (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई की 16 साल की जेमिमाह रोड्रिग्ज ने रविवाव को अंडर-19 वनडे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंदों पर 202 रनों की पारी खेल सभी को चौंका दिया। दाएं हाथ की बल्लेबाज रोड्रिग्स औरंगाबाद में हुए इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की ओर से खेल रही थीं।

Advertisment

रोड्रिग्ज की इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बना लिए।

रोड्रिग्ज केवल 13 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में चुन ली गई थीं और इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगा चुकी हैं। यही नहीं, अंडर-19 सुपर लीग में उनका बल्लेबाजी औसत भी 300 से ऊपर है।

पीटीआई के अनुसार रोड्रिग्ज ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट से जुड़ गई थी और गेंदबाजी के तौर पर खेल में अपनी शुरुआत की। हालांकि, बाद में टॉप बल्लेबाज बनीं। रोड्रिग्ज आम तौर पर पारी की शुरुआत करती हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती हैं। जेमिमाह अंडर-17 हॉकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: IND VS SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, एंजेलो मैथ्यूज की हुई वापसी

Source : News Nation Bureau

mumbai Cricket Jemimah Rodrigues
Advertisment