logo-image

टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के तीनों टॉस जीतने पर जाहिर खान ने जताई हैरानी

टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के तीनों टॉस जीतने पर जाहिर खान ने जताई हैरानी

Updated on: 24 Nov 2021, 08:55 PM

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कैसे टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तीनों टॉस जीतने में सफल रहे।

इस पर जहीर ने ट्वीटर पर लिखा, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में सभी मैचों में टॉस जीते।

जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर उनकी किस्मत की ओर इशारा किया, जिसके बाद भारत ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं, यूएई में टी20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए विराट कोहली का टॉस न जीतना ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

टी20 के फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टॉस पर कोहली की सलाह लेते हुए दिखाया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.