Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने छोड़ी अपनी टीम, अब इस टीम से खेलते आ सकते हैं नजर

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की मांग की थी, क्योंकि वो किसी और टीम से खेलना चाहते हैं. अब इस मामले में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है.

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की मांग की थी, क्योंकि वो किसी और टीम से खेलना चाहते हैं. अब इस मामले में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw Photograph: (Social Media)

Prithvi Shaw NOC: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से एनओसी की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो किसी और टीम से खेलना चाहते हैं. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी मांग को मानते हुए NOC की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि पृथ्वी शॉ अगले किस टीम से खेलेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

अब मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ

Advertisment

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि, "MCA यह जानकारी देना चाहता है कि पृथ्वी शॉ ने अगले घरेलू सीजन में किसी अन्य टीम की ओर से खेलने के लिए एनओसी की मांग की थी. काफी विचार के बाद MCA उनकी NOC की मांग को मंजूरी दे रहा है."

वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने कहा, "पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और मुंबई क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय रहा है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

महाराष्ट्र टीम से खेलेंगे पृथ्वी शॉ?

वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ अगले घरेलू सीजन में महाराष्ट्र टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG टेस्ट के बीच ईशान किशन ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, डेब्यू मैच में ही गेंदबाज के लिए बने सिरदर्द

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की अतरंगी बैटिंग देख फैंस भी दंग, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: आज ही के दिन शुरू हुआ था 'हिटमैन' का इंटरनेशनल सफर, 18 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रोहित शर्मा

sports news in hindi cricket news in hindi Prithvi Shaw MCA Mumbai Cricket
Advertisment