logo-image

मुंबई सिटी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ करार किया

मुंबई सिटी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ करार किया

Updated on: 27 Sep 2021, 05:50 PM

मुंबई:

मुंबई सिटी एफसी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ तीन साल तक का करार किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

21 वर्षीय गोलकीपर एफसी गोवा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की गत विजेता टीम के साथ जुड़ेगा।

नवाज 2018 में एफसी गोवा के साथ जुड़े थे जहां वह क्लब की रिजर्व टीम के लिए आई लीग में खेले फिर उन्होंने 2018-19 में फर्स्ट टीम के लिए डेब्यू किया।

नवाज ने 2018-19 के सफल अभियान और 2019-20 सुपर कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मणिपुर में जन्में नवाज ने 2016 ब्रिक्स अंडर-17 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

नवाज ने एफसी गोवा के लिए 2020-21 के सीजन में 10 मुकाबले खेले थे।

मोहम्मद नवाज ने कहा, मुंबई सिटी एफसी को मुझ पर विश्वास दिखाने और मुझे एक ऐसे क्लब में खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो खेल जीतना और ट्राफियां जीतना चाहता है। मुझे अपने कई दोस्तों से बात करने का मौका मिला। मैं अपने नए परिवार के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करने और सफर में महान चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हूं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.