मुंबई: अस्पताल में तड़प-तड़प कर हुई इस क्रिकेटर की मौत, 3 लोगों ने चाकुओं से गोद दिया था पूरा शरीर

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय राकेश के शरीर से काफी खून निकल रहा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मुंबई: अस्पताल में तड़प-तड़प कर हुई इस क्रिकेटर की मौत, 3 लोगों ने चाकुओं से गोद दिया था पूरा शरीर

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के क्रिकेट खिलाड़ी और कोच राकेश पंवार पर शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे कुछ लोगों ने पेट्रोल पम्प के पास चाकुओं से हमला किया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. भानदुप के रहने वाले राकेश पंवार अपनी मोटरसाइकिल से किसी महिला के साथ कहीं जा रहे थे, तभी पूर्वोत्तर मुंबई में महावीर पेट्रोल पम्प के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

Advertisment

राकेश पंवार

ये भी पढ़ें- सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान ICC से मंजूरी ले रहे हैं, धोनी नहीं हटाएंगे प्रतीक चिन्ह

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय राकेश के शरीर से काफी खून निकल रहा था. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ही खून से लतपथ राकेश को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने कहा, "हमने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उनकी जांच जारी है."

ये भी पढ़ें- World Cup: महेंद्र सिंह धोनी के बलिदान बैज वाले ग्लव्स पर पाकिस्तान के मंत्री ने उड़ाया मजाक, मिला करारा जवाब

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मौका-ए-वारदात पर राकेश के साथ मौजूद महिला से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि राकेश की हत्या के लिए पूरी रणनीति बनाई गई थी. पुलिस राकेश के हत्यारों तक पहुंचने के लिए वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.

Source : Sunil Chaurasia

Sports News mumbai Cricket rakesh panwar Cricket News cricketer murder Cricketer
      
Advertisment