एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, मयंक अग्रवाल क्यों बुलाया गया था इंग्लैंड

मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप (ICC World Cup 2019)के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था.

मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप (ICC World Cup 2019)के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, मयंक अग्रवाल क्यों बुलाया गया था इंग्लैंड

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप (ICC World Cup 2019)के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था. उस समय सभी को लगा कि टीम प्रबंधन अग्रवाल को भविष्य में भारत की वनडे टीम के हिस्से के रूप मे भी देख रहा है, लेकिन विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज को शामिल न करके चयनकर्ताओं ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अंबति रायडु के संन्यास पर एमएसके प्रसाद ने दी सफाई, बताया क्यों नहीं किया चयन

विश्व कप (ICC World Cup 2019)के दौरान सबसे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के स्थान पर टीम में शामिल किया गया और फिर शंकर के चोटिल होने पर मयंक को टीम के साथ जोड़ा गया. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि उन्होंने टीम प्रबंधन की मांग के मुताबिक कार्य किया.

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत को लेकर एमएमके प्रसाद ने बताया ड्रीम प्लान, धोनी के संन्यास पर कही बड़ी बात

प्रसाद ने कहा, "सीरीज के बीच में मैं संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता हूं जिसने कई अफवाहों को जन्म दिया. जब धवन चोटिल हुए तब हमारे पास लोकेश राहुल के रूप में तीसरा सलामी बल्लेबाज मौजूद था. हमारे पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था तो टीम प्रबंधन ने उसकी मांग की और हमारे पास पंत के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. कई लोगों को हैरानी थी कि सलामी बल्लेबाज की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज को क्यों बुलाया गया और फिर विजय शंकर की जगह एक सलामी बल्लेबाज को. "

यह भी पढ़ेंः वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

प्रसाद ने कहा, "जब शंकर चोटिल हुए उसके बाद एक मैच में राहुल भी बाउंड्री के पास गिर गए इसलिए हमारे सामने एक मेडिकल इमर्जेसी आई कि वो खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं. उस समय लिखित में सलामी बल्लेबाज की मांग की गई और हम मयंक की तरफ गए. "वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

Source : IANS

Virat Kohli MS Dhoni Ambati Rayudu MSK Prasad Mayank agrawal Vijay shankar indian squad west indies
      
Advertisment