/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/02/12-2.jpg)
धोनी के साथ सुधीर गौतम (ट्वीटर फोटो)
भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम भारत के हर मैच में मैदान में भारतीय झंडे को लहराते हुए नजर आते हैं। सुधीर गौतम को सचिन तेंदुलकर का जबरा फैन बताया जाता है।
सुधीर सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने के लिए सभी मैचों में मौजूद रहते हैं।
सुधीर गौतम को भारतीय टीम के पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घर लंच पर आमंत्रित किया था। धोनी ने सुधीर के साथ अपने फॉर्महाउस पर लंच किया।
लंच के बाद सुधीर ने अपनी खुशी ट्विटर पर फोटोज शेयर कर जाहिर की। सुधीर ने इसके साथ इमोशनल मैसेज भी लिखा, 'स्पेशल दिन कैप्टन धोनी के साथ। फॉर्म हाउस में परिवार के साथ सुपर लंच। उन क्षणों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। थैंक्यू धोनी और साक्षी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान आराम कर रहे हैं।'
Special Day with Captain Cool @msdhoni, Super Lunch with Super Family at Farm House. Words can't describe the moments spent. Thank You MS Dhoni and Sakshi Di @SaakshiSRawat. Captain Relaxed after winning #IPL2018@ChennaiIPL. pic.twitter.com/qZHjGm9KCR
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) June 1, 2018
धोनी ने कुछ दिन पहले ही तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था और आईपीएल का चैंपियन बनने के बाद इन दिनों वो आराम कर रहे हैं। अब धोनी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वापसी करेंगे।
और पढ़ें: #Brahmastra: बिग बी ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ शेयर की फोटो, इस वजह से हो गए ट्रोल
Source : News Nation Bureau