धोनी ने जन्मदिन से पहले देखा सानिया मिर्जा का मैच, तस्वीरें वायरल!

Dhoni 41th Birthday wimbledon : धोनी ने अपनी ही कप्तानी में टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप और पहला ही टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. अपने इस जन्मदिन से पहले धोनी विंबलडन का मैच देखते हुए नजर आए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ms dhoni spotted in wimbledon to see sania mirza match

ms dhoni spotted in wimbledon to see sania mirza match( Photo Credit : Twitter)

Dhoni 41th Birthday wimbledon :  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का आज 41 वां जन्मदिन है. जैसा आप जानते ही हैं कि धोनी भारत के महान कप्तानों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. धोनी ने अपनी ही कप्तानी में टीम इंडिया को 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप और पहला ही टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. अपने इस जन्मदिन से पहले धोनी विंबलडन का मैच देखते हुए नजर आए. धोनी के साथ विंबलडन के उस मैदान पर सुनील गावस्कर भी मौजूद थे. इंग्लैंड में दोनों इस समय अलग-अलग काम से गए हुए हैं पर टेनिस का मुकाबला देखने साथ में देखे गए. अगर रिपोर्ट्स की माने तो ये सानिया मिर्ज़ा का मिक्स्ड डबल्स का मैच था. आपको बताते चलें कि धोनी इस समय घूमने के इरादे से इंग्लैंड गए हुए हैं. अपने जन्मदिन से पहले धोनी ने अपनी शादी की सालगिरह भी इंग्लैंड में ही मनाई.

Advertisment

तस्वीरें हुई वायरल 
विंबलडन ने खुद सोशल मीडिया पर धोनी और सुनील गावस्कर की तस्वीरें साझा की हैं. साथ में धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस फोटो को शेयर किया है.

ये तो पक्का है कि ये मैच विंबलडन में था. पर किस प्लेयर का मैच था अभी इसकी जानकारी नहीं है. पर रिपोर्ट्स यही बता रही हैं कि सानिया मिर्ज़ा का ये मुकाबला हो सकता है. धोनी 2007 में टीम इंडिया के कप्तान बने थे तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में चलकर एक महान कप्तान का दर्जा हासिल कर लेगा. अपनी अनगिनत पारियों की बदौलत धोनी ने टीम इंडिया को हारे हुए मैच कई बार जीतवाए

Mahendra Singh Dhoni News mahendra-singh-dhoni mahendra singh dhoni latest news mahendra singh dhoni captaincy mahendra singh dhoni instagram
      
Advertisment