VIDEO : दोस्तों के साथ हुक्का पीते दिखे MS Dhoni, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो अक्सर सादगी से ही फैंस का दिल जीतते हैं, मगर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुक्का पीते दिख रहे हैं....

VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो अक्सर सादगी से ही फैंस का दिल जीतते हैं, मगर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुक्का पीते दिख रहे हैं....

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ms dhoni seen smoking hookah video viral

ms dhoni seen smoking hookah video viral( Photo Credit : Social Media)

MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता होगा, जब वह सुर्खियों में ना रहते हो. वैसे तो वह अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं. अपना पिछला जन्मदिन तक उन्होंने सिर्फ पेट डॉग्स के साथ घर पर ही मनाया था. मगर, अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें माही हुक्का पीते दिख रहे हैं. ये वीडियो आते ही वायरल हो गया....

Advertisment

MS Dhoni ने पिया हुक्का

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल के साथ सूट में नजर आ रहे हैं और वह हुक्का पी रहे हैं. उनके आस-पास मौजूद लोग भी सूट में ही हैं. वीडियो कब और कहां का है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. मगर, माना जा रहा है कि ये किसी पार्टी का वीडियो है, जिसमें माही ने भी शिरकत की. इस वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे, तो वहीं एक बड़ा तपका माही की तरफ है, जिसका कहना है कि वह क्रिकेटर हैं, तो क्या वह इंज्वॉय भी नहीं कर सकते. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'डीप फेक' भी बताया जा रहा है. ऐसे में वीडियो की सच्चाई तो माही को ही पता होगी, मगर फिलहाल फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Chennai Super Kings : चेन्नई ने कब-कब खेला फाइनल, कब जीती ट्रॉफी, एक ही जगह जानें सब कुछ

IPL 2024 में भी CSK की कप्तानी करेंगे धोनी

एमएस धोनी ने अपने करियर में 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनकी 218 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 ट्रॉफी जीत चुकी है. पिछले सीजन IPL 2023 फाइनल जीतने के बाद माही ने ऐलान किया था कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलना चाहते हैं. इसलिए लिए उन्होंने सीजन खत्म होते ही तैयारी भी शुरू कर दी थी और घुटने की सर्जरी करा ली. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2024 में वह बतौर कप्तान हिस्सा लेते हैं या फिर फ्रेंचाइजी को नया कप्तान मिलता है.

Source : Sports Desk

MS Dhoni chennai-super-kings. एमएस धोनी सीएसके एमएस धोनी हुक्के के साथ एमएस धोनी हुक्का पीते हुए एमएस धोनी हुक्का वीडियो धोनी हुक्का MS Dhoni with hookah
      
Advertisment