महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, उन्होंने बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में एक रन आउट किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
मैच में न्यूज़ीलैंड की इनिंग के दौारन 45वें ओवर में उमेश यादव ने तीसरी बॉल रॉस टेलर की तरफ फेंकी। शॉट खेलने के बाद टेलर ने आसानी से एक रन पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान स्टंप के आगे खड़े धोनी ने थ्रो मिलते ही बिना देखे बॉल विकेट पर मार दी। फैंस यह देखकर हैरान रह गए कि धोनी ने बिना देखे ही सटीक थ्रो कर टेलर को रन आउट कर दिया।
मैच कमेंट्री कर रहे कपिल देव ने भी धोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, "यह थ्रो दिखाता है कि इस शख्स को गेम का कितना आइडिया है। उनकी सोच और निशाना शानदार रहा।"
टी20 में हुई थी धोनी की जमकर तारीफ
इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में धोनी की खूब तारीफ हुई थी। बांग्लादेश के साथ मैच था और आखिरी ओवर में लास्ट बॉल पर धोनी ने मुस्तफिजुर रहमान को रनआउट किया था, जिसकी चर्चा हर तरफ हुई थी। दरअसल, धोनी ने महज 2 सेकंड में 13 मीटर की दूरी तय कर मुस्तफिजुर को रन आउट किया था।