/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/17/msd-79.jpg)
एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
नीली जर्सी में एम एस धोनी (Ms Dhoni) का जादू अब क्रिकेट में नहीं दिखेगा लेकिन माही पीली जर्सी में खेलते रहेंगे. भारतीय टीम (Team India) और दुनिया में आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान धोनी ने संन्यास ले लिया है जिसके बाद उनके फैंस की प्रतिक्रिया कम होने का नाम नहीं ले रही है. धोनी ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. 15 अगस्त को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर धोनी ने कहा कि अब उन्हें रिटायर समझे. धोनी को दुनियाभर से बधाई और शुभकामनाएं सदेंश आए जबकि अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने धोनी की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: धोनी के संन्यास के बाद रोहित शर्मा करेंगे खास मुलाकात, तारीख आई सामने
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मंधाना ने कहा है कि उन्हें अभी भी याद है कि 2011 विश्व कप फाइनल में धोनी सर जिस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए निकले थे, उनके चेहरे पर आत्मविश्वास कुछ ऐसा था, जिससे मैं प्रेरित हुई. इसके आगे उन्होंने कहा कि धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
“He has inspired everyone around him to be a better cricketer, leader and most importantly, a better human being,” #TeamIndia batter @mandhana_smriti hails “inspirational” @msdhoni.#ThankYouMSDhonipic.twitter.com/7fh3LKTvDI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 17, 2020
ये भी पढें: धोनी के बाद अब कौन संभालेगा विकेट के पीछे जिम्मेदारी?
भारतीय क्रिकेट को अलग मुकाम तक पहुंचाने वाले माही ने 39 की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है और वो सिर्फ आईपीएल खेलेंगे. माही ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद अचानक संन्यास लिया और कोहली को कप्तानी सौंप दी थी. नीली जर्सी में माही को पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखा गया था. धोनी के करियर की खास बात ये रही कि डेब्यू में भी रन आउट हुए थे जबकि आखिरी मैच में रन आउट होकर पवेलियन पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 का नया स्पॉन्सर, जानिए किन कंपनियां में है टक्कर
धोनी ने 350 वनडे मैच में 10,773 रन बनाए हैं. धोनी को महान कप्तान के साथ एक अच्छा क्रिकेट का फिनिशर भी कहा जाता है. धोनी ने डेब्यू के बाद क्रिकेट में वो नाम कमाया जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कमा सका. माही को साल 2008 और 2009 में आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया. धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. माही अब रिटायर हो गए हैं लेकिन 19 सितंबर से यूएई में शुरु हो रहे आईपीएल में फैंस अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को देखेंगे.
(इनपुट एजेंसी)
Source : Sports Desk