श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया जब गुरुवार को चौथे मैच में उतरेगी तो यह लम्हा महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी खास होगा।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का यह 300वां वनडे मैच होगा।
सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) के बाद धोनी ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे।
साथ ही वह 300 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी होंगे।
धोनी ने पिछले दोनों मैचों में 45 और 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह दोनों पारियां बेहद अहम भी साबित हुई थी क्योंकि तब टीम इंडिया मुश्किल में थी।
यह भी पढ़ें: कोलंबो वनडे में श्रींलका के खिलाफ जीत का लय कायम रखना चाहेगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में धोनी के पास एक और अहम रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। धोनी ने अब तक 299 मैचों में 99 स्टम्पिंग किए हैं।
इस लिहाज से वह श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी पर हैं, जिनके नाम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग का रिकॉर्ड है।
अगर धोनी स्टम्पिंग का तिहरा शतक लगाते हैं तो सबसे ज्यादा बार स्टम्पिंग का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।
यही नहीं, धोनी एक और दिलचस्प रिकॉर्ड कायम करने के मुहाने पर हैं। धोनी वनडे मैचों में अब तक 72 बार नाबाद रहे हैं। इतनी ज्यादा बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड चमिंडा वास और शॉन पॉलक के नाम है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, पहली बार टेस्ट में हराया
अगर धोनी चौथे मैच से भी नाबाद लौटते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद पारियों का रिकॉर्ड उनके नाम होगा।
HIGHLIGHTS
- धोनी गुरुवार को खेलेंगे 300वां वनडे, ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी
- स्टम्पिंग और नाबाद पारी खेलने के मामले में कायम कर सकते हैं नया रिकॉर्ड
- कोलंबो में खेला जाना है चौथा वनडे, सीरीज पहले ही जीत चुकी है टीम इंडिया
Source : News Nation Bureau