/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/03/96-DHONI.jpeg)
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम जिसके सब दिवाने हैं। लंबे बाल हो या बाइक का शौक जब भी धोनी ने मैदान पर हैलिकॉप्टर शॉट लगाया है तब-तब क्रिकेट प्रशंसक उनके स्टाइल से स्माइल तक के दिवाने हो गए।
धोनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक पारी खेलकर भारत के लिए जीत की कई कहानी लिखी है। उन्होंने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 33 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं। वहीं वनडे में उनका प्रदर्शन शानदान रहा है। उन्होंने 286 मैचों में 9275 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 शतक और 61 अर्धशतक बनाए है।
धोनी टेस्ट मैचों से सन्यास ले चुके हैं ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि धोनी इस चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से भी सन्यास ले सकते हैं। हालाकि इस बात को पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है लेकिन कुछ बाते हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि धोनी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद सन्यास ले सकते हैं।
1-कोच केशव बेनर्जी का बयान
धोनी को फुटबॉल के मैदान से क्रिकेट के सितारे बनाने वाले उनके कोच केशव बेनर्जी ने कुछ दिन पहले मीडिया में बयान देकर संकेत दिया था कि माही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
उन्होंने कहा था, ' धोनी हमेशा से उन खिलाड़ियों में रहे हैं जो नहीं चाहते कि उन पर कोई अंगुली उठाए, इसलिए इससे पहले ऐसी नौबत आए, माही खुद फैसला ले लेंगे। जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तब उन्होंने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी दी। अपने खास लोगों को भी नहीं। टेस्ट में माही का प्रदर्शन गिरा था तो उन्होंने अचानक खुद ही अलविदा कहने का फैसला ले लिया था। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वो एक बार फिर सबको चौंका सकते हैं।'
और पढ़ें: पाकिस्तान का नया पैंतरा, कहा- कुलभूषण जाधव ने आतंकी घटनाओं की खुफिया जानकारी दी
2-उम्र एक बड़ी वजह हो सकती है
धोनी की उम्र इस समय 35 वर्ष है और आने वाले 7 जुलाई को वो 36 साल के हो जाएंगे। अगर उनका लक्ष्य 2019 विश्व कप में खेलना है तो उस समय तक वो 38 साल के हो जाएंगे। वरिष्ठ खेल विशेषज्ञ हरपाल सिंह बेदी कहते हैं, 'उम्र को खेल से जोड़ना सही है लेकिन धोनी के अब तक के फैसले काफी चौंकाने वाले रहे हैं। वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऐसे में जाहिर तौर पर मैदान पर उन्हें बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में अच्छी फिटनेस बेहद जरूरी है।'
ऐसे में हो सकता है धोनी उम्र के कारण सीमित क्रेकट को अलविदा कह दें।
3. आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 में खेलने का प्लान
धोनी आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने के लिए भी वनडे को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?
4-विकल्प है तैयार
धोनी सिर्फ भारत के लिए शानदार बल्लेबाज़ी नहीं करते बल्कि विकेट के पीछे भी भारत के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में जब उनका उत्तराधिकारी तैयार हो जाएगा तो वह सन्यास ले सकते हैं। जैसे विराट कोहली में कप्तानी क्षमता देखते हुए उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी वैसे ही अब युवा रिषभ पंत, संजू सैमसन,रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल को देखते हुए वह सन्यास लेने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि ये सभी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ भारतीय टीम के भविष्य हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धोनी भी दिखे रंग में
Source : Sankalp Thakur