ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे मैच के पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने अपने फार्महाउस पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को एक पार्टी दी. इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी टीम के अन्य सदस्यों के साथ यहां मौजूद थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोहली, धोनी और टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, "भाभी जी हमारा फिटनेस लेवेल बर्बाद कर रही हैं. शाम को सबने बहुत मजे किए. हमें होस्ट करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी को शुक्रिया."
ये भी पढ़ें- धोनी और विराट का आइडिया, INDIAN ARMY की कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया.. जानें पूरा मामला
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी लिखा, "शुक्रिया एमएस धोनी भाई और साक्षी भाभी." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है और ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का अपने घरेलू मैदान पर ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया पुलवामा शहीदों को दान में देगी आज की मैच फीस, ARMY की कैप पहनकर मैदान में उतरी विराट सेना
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि धोनी आगामी विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
Source : IANS