भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद इन दिनों फुर्सत के लम्हें बिता रहे हैं। लेकिन फुर्सत के पलों में भी धोनी क्रिकेट से दूर नजर नहीं आ रहे हैं। और इस बार धोनी के क्रिकेट प्रेम का शिकार बनें उनके पालतू कुत्ते।
धोनी ने फुर्सत के पलों का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे अपने पालतू कुत्तों को कैचिंग का अभ्यास कराते हुए दिखे। इससे पहले मंगलवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे अपने बेटी जीवा के साथ जमीन पर रेंग रहे थे।
यह भी पढ़ें- Video:जीवा के साथ धोनी का वीडियो हुआ वायरल, देखें कैसे बेटी के लिए घुटनों पर आ गये माही
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान धोनी अपने इस नए वीडियो में अपने 3 पालतू कुत्तों के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी कैचिंग स्किल का जायजा ले रहे हैं। धोनी उन्हें कैचिंग प्रैक्टिस कराते हैं और उनके तीनों कुत्तें गेंद को लपकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन विकेटकीपिंग के माहिर माही से उनके ये पालतू काफी पीछे नजर आते हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने हाल ही में वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वह टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम में अभी भी खेलते रहेंगे। कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद धोनी इन दिनों आराम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau