/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/02/0-12.jpg)
ms dhoni and wife sakshi dhoni( Photo Credit : Social Media)
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding : इस वक्त हर तरफ सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट की ही चर्चा है. इस लैविश इवेंट में शामिल होने के लिए भारत से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जामनगर पहुंचे हैं. बीती रात हुई कॉकटेल नाइट में सभी सेलिब्रिटीज ने अपने ग्लैमरस आउटफिट पहने. इस कॉकटेल नाइट से महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी की फोटो सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ये कपल ब्लैक ड्रेस में कमाल लग रहा है और दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है...
धोनी और साक्षी की फोटो ने जीता दिल
MS Dhoni, wife Sakshi look stylish in black at Anant Ambani's pre wedding bash
Read @ANI Story | https://t.co/7dwmrjri8X#anantradhikaprewedding#Jamnagarpic.twitter.com/dn3jPmokEh
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सितारों से शिरकत की. पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ जामनगर पहुंचे, जहां इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. बीती रात हुई कॉकटेल नाइट में एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. साक्षी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है, वहीं माही ने ब्लैक पैंट के साथ पर्पल स्पार्कलिंग ब्लेजर कैरी किया है. उनके इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
धोनी के अलावा, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सैम करन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट सहित तमाम बड़े-बड़े क्रिकेटर्स जामनगर पहुंचे हैं.
यहां देखें पूरे फंक्शंस की लिस्ट
शुक्रवार शाम को जामनगर प्री वेडिंग में शामिल होने पहुंचे सभी मेहमानों ने 'इवनिंग इन एवरलैंड-थीम वाली' कॉकटेल पार्टी में हिस्सा लिया. अब अगले दिन यानि शनिवार को उन्हें रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर टूर के लिए ले जाया जाएगा, जिसके लिए उन्हें खासतौर पर 'कंफर्टेबल शूट' पहनने के लिए कहा गया है. उस शाम, जोड़े द्वारा आयोजित 'मेला रॉग' पार्टी के लिए मेहमान 'देसी रोमांस शैली' में कपड़े पहनेंगे. तीसरे दिन, मेहमानों को 'टस्कर ट्रेल' पर ले जाया जाएगा, जिसके लिए उनसे 'कैज़ुअल ठाठ' वाले कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.लास्ट इवेंट एक पारंपरिक 'सिग्नेचर' फंक्शन है, जिसके लिए मेहमान शेरवानी और लहंगा पहनेंगे. यह समारोह जामनगर टाउनशिप मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा.
Source : Sports Desk